मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीते दो दिनों में अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर पड़ोसी जनपद सोनभद्र तक मे तूफानी दौरा करते हुए, दर्जनों से अधिक कार्यक्रम में शामिल हुए, प्रतिदिन की तरह विधायक जी अपने आवास पर जनता दरबार मे बड़ी संख्या में अपनी समस्याओ को लेकर आये जनमानस की समस्या को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से फोनवार्ता कर उनका निस्तारण कराया, उसके बाद विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र के सतेशगढ़ के ग्राम नुआंव में दिनेश सिंह के यहां उनकी तेरहवीं मे शामिल होकर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की, ग्राम नुआंव में ही अवकाश प्राप्त अध्यापक बद्रीनरायन सिंह एवं लक्ष्मीनरायण सिंह का हाल-चाल लेने उनके घर पहुंचे, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल दोनों लोगो का कुशल क्षेम जान पड़ोसी जनपद सोनभद्र के लिए रवाना हुए, विधायक जी सोनभद्र के ग्राम पुसौली पोस्ट सहिजन कलां के रहने वाले, चंद्रिका प्रसाद सिंह के निवास पर पहुंच उनकी पत्नी के निधन की तेरहवीं में शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर, उसके बाद शिवशंकरीधाम, कैलहट, चुनार, मे दर्जनों पीड़ित लोगों से मुलाकात कर सभी का स्वास्थ्य हाल जाना, तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, इसी तरह से छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज ग्राम तिलांव में कुछ लोगो के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उन सभी के घर पहुंचकर सभी का स्वास्थ्य लाभ जान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रमो में भी शामिल होने के लिए विधायक जी का दौरा जारी रहा ,