मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को आज कई गांव से दुःखद समाचार की सूचना मिलते ही विधायक जी सभी पीड़ित परिवार के यहाँ पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया, सर्वप्रथम विधायक जी सतेशगढ़ के ग्राम लहौरा के रहने वाले लल्लू सिंह के निवास पर पहुंच, उनके आकस्मिक निधन पर परिवार से मिलकर अपना दुःख प्रकट कर उनके अंतिम संस्कार मे शामिल होने डगमगपुर के सिंधोरा घाट तक गए, उसके बाद ग्राम पचोखरा में दिनेश कुमार सिंह के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, ग्राम मटिहानी में गुड्डू चौहान के घर पहुंच परिजनों से मिलकर उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से छानबे विधानसभा क्षेत्र के खैरा, जिगना के रहने वाले राजगढ़ के एडीओ पंचायत कृष्णकांत उपाध्याय के माता के निधन की तेरहवीं मे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित किया, आगे विधायक जी ग्राम विशुनपुर के रामकेश चौहान, व ग्राम अटारी अशोक चौहान ये दोनों ने अपने कैंसर का ऑपरेशन कराया, विधायक जी दोनों लोगो के घर पहुंचकर हाल-चाल लेते हुए शीघ्र स्वस्थ होने कामना की ,