maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 42 लाख की सरकार से मदद कराने पर ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद विधायक जी Posted : 28 August 2025

मिर्ज़ापुर गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 42 लाख की सरकार से मदद कराने पर ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद विधायक जी

मिर्ज़ापुर जनपद में पीड़ितों की फरियाद सुनने वाले, सुख दुःख के सारथी पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा नया जीवन दिलाने के लिए धन्यवाद विधायक जी, दरसल पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जनता के प्रति कितने समर्पित है, उनकी प्रति दिन की क्षेत्र में गतिविधि को देख कर कोई भी लगा सकता है, विधायक जी ने एक और बड़ा पूण्य का कार्य किया, जिसकी सराहना पूरे मड़िहान विधानसभा क्षेत्र की जनता कर रही है, दरसल विधायक जी अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के उन ग्रामीणो को जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, या जो किसी दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन पीड़ित ग्रामीणों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए 41,76,875 इकतालीस लाख छिहत्तर हज़ार आठ सौ पचहत्तर रुपये, विशेष सहयोग दिलवाया, जिससे पीड़ित मरीज वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ सहित विभिन्न प्रमुख सरकारी व निजी अस्पतालों मे भर्ती होकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख मे अपना इलाज कराया, और नया जीवन पाया, ऐसे दर्जनों मरीजों के परिजनों ने पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायक जी हनरे संकट की घड़ी में, हमारी पीड़ा को समझते हुए शासन स्तर से तत्काल जो सहायता दिलाई, उसका ऋण नही चुकाया जा सकता, बस इतना कहना चाहूंगा, धन्यवाद विधायक जी, आप व आपके परिवार पर ऊपर वाले का आशीर्वाद सदैव बना रहे, आपका हृदय से आभार विधायक जी, उम्मीद है आगे भी आप अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख मे साथ खड़े रहेंगे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel