मिर्ज़ापुर में बीते दो दिनों में अलग अलग थाना क्षेत्रों में गो-तस्करो और पुलिस की मुठभेड़ में तीन लोगो का हाफ इंक्वान्टर हुआ, शुक्रवार को थाना अहरौरा क्षेत्र के जंगल ने पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्करो मोहम्मद वसीम गोली लगने से घायल हुआ था, आज शनिवार को भोर में थाना लालगंज क्षेत्र के जयकर खुर्द जंगल में एसओजी सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम से दो शातिर गो-तस्करो से मुठभेड़ हो गयी, जिसमे दोनों के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिकअप वाहन, 12 गोवंश, दो अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया, इन दिनों मिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है, आज शातिर गो-तस्करो से पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमे दोनों गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, मिर्ज़ापुर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम की जयकर खुर्द जंगल में पुलिस मुठभेड़ में आकाश गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी सत्तनपुर रईसी थाना जंसा जनपद वाराणसी व मनीष यादव उर्फ मंगरू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी गंज ख्वाजाजंसो की मढई अली नगर जनपद चंदौली को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, पुलिस अभिरक्षा में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया,