मिर्ज़ापुर में दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन Posted : 05 November 2023

मिर्ज़ापुर में दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मिर्ज़ापुर स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से आज दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मैच का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कर कमलों द्वारा किया गया , मैच में ताज विकलांग सेवा समिति की टीम, किंग आफ मिर्जापुर एवं मां वैष्णवी फाउंडेशन कछवां की टीम दिव्य शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया , पहली पाली में किंग आफ मिर्ज़ापुर की टीम खेलते हुए 108 रन लक्ष्य रखा, वही पर दूसरी टीम दिव्य शक्ति निर्धारित ओवरों में 88 रन ही बना पाई, मैच समापन के उपरांत पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस के कर कमलों द्वारा किया गया, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में मतदाता को अपने मतदान से संबंधित कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिया गया , कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभागीय कर्मचारियों, मीडिया कर्मी, एवं संस्थाओं के साथ तमाम दर्शकगण मौजद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel