मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम कौड़िया कला में आज भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था , कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अखाड़े में दो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया , आयोजित कुश्ती दंगल में जनपद के साथ साथ अन्य जनपदों से भी पहलवान कुश्ती दंगल में अपने दाव पेंच दिखाने के लिए आये हुए थे , आज के दंगल मे सबसे बढ़िया कुश्ती ग्राम हाजीपुर के चीनी पहलवान और ग्राम सरसा के गोलू पहलवान के बीच मे हुआ , दोनो पहलवानो पर 11000 रुपए का पुरस्कार रखा गया था , जिसमे अच्छा दाव पेंच दिखाते हुए चीनी पहलवान ने हाजीपुर ने गोलू पहलवान को पटकनी दी और कुश्ती विजेता बन गए , इस अवसर पर पूर्व प्रमुख अनमोल सिंह, सत्येंद्र सिंह आयोजक नाहर सिंह, राजेंद्र के साथ बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी ग्रामीण मौजूद रहे ,