लखनऊ राजधानी के इकाना स्टेडियम में दिखेगा IPL का रंग खेले जाएंगे सात मैच Posted : 26 March 2024

लखनऊ राजधानी के इकाना स्टेडियम में दिखेगा IPL का रंग खेले जाएंगे सात मैच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे IPL के 7 मैच यह स्टेडियम 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाला है , मैच का शेड्यूल इस प्रकार है, 30 मार्च शनिवार को शाम साढ़े सात बजे से LSG और PBKS का मैच , 7 अप्रैल रविवार शाम साढ़े सात बजे से LSG और GT का मैच होगा , 12 अप्रैल शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे LSG और DC का मैच खेला जाएगा , 19 अप्रैल शुक्रवार को शाम साढ़े बजे LSG और CSK का मैच होगा , 27 अप्रैल शनिवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और RR मैच खेला जाएगा , 30 अप्रैल मंगलवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और MI का मैच होगा , 5 मई रविवार को शाम साढ़े सात बजे LSG और KKR का मैच खेला जाएगा , 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में चार वीआईपी लाउंज हैं , पहले में 232, दूसरे में 228, तीसरे में 144 और चौथे में 120 सीट है , मैच देखने आने वाले दर्शकों के वाहन के लिए छह हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है , जिसमे 1 हजार कार और 5 हजार बाइक स्कूटी पार्क हो सकती है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel