सुर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर सिर्फ कैच ही नही पकड़ा टी-20 विश्वकप ट्राफी को भारत के लिए बाउंड्री पर लपक लिया Posted : 30 June 2024

सुर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर सिर्फ कैच ही नही पकड़ा टी-20 विश्वकप ट्राफी को भारत के लिए बाउंड्री पर लपक लिया

भारत सत्रह साल बाद टी-20 विश्वकप में फिर बना विश्व विजेता बन गया, भारत के सुर्य कुमार यादव ने बाउंड्री पर सिर्फ एक कैच ही नही पकड़ा बल्कि टी-20 विश्वकप ट्राफी को भारत के लिए बाउंड्री पर लपक लिया , जिसकी वजह से भारत सत्रह साल बाद टी-20 विश्वकप विजेता फिर बन गया , भारतीय टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-20 चैंपियन्स ट्राफी अपने नाम कर लिया , पूरे टूनमिंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा, अजेय रहते हुए टी-20 वर्डकप ट्रॉफी जीतने वाला भारत पहला देश बन गया , मिलर का शॉट निश्चित छक्का था लेकिन बड़ी ही सूझ बूझ कर सूर्या ने बाउंड्री के अंदर बाहर करते हुए पकड़ लिया , टी-20 विश्वकप फाइनल मैच में पकड़ा गया सूर्या का कैच यादगार रहेगा , सूर्या ने कैच पकड़कर पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel