maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर में खराब मौसम को देखते हुए वज्रपात एवं आंधी तूफान से बचाव का एडवाइजरी जारी Posted : 10 April 2025

मिर्ज़ापुर में खराब मौसम को देखते हुए वज्रपात एवं आंधी तूफान से बचाव का एडवाइजरी जारी

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं आपदा विशेषज्ञ ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि आंधी तूफान एवं खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने, वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं, जिससे जनहानि एवं पशु हानि व मकान क्षति तथा व्यक्ति के घायल होने की घटनाए होती हैं, ऐसे में आम जनमानस से अपील करते हुये सावधानियां बरतने को कहा गया, की ऐसे मौसम में पक्के मकान की शरण के लिए जाए, खिड़की, दरवाजे एवं बरामदे से दूर रहें, पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, कच्चे मकान, तालाब, जलाशय से दूरी बना कर रखें, खराब मौसम में बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं, यदि खुले खेत में फंस गये हैं तो दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर उकड़ू बैठ जाएं, खराब मौसम की जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से दामिनी ऐप एवं सचेत एप डाउनलोड कर जानकारी हासिल किया जा सकता है, आकाशीय विद्युत के लिए सावधानियों बरते पेड़ के नीचे ना खड़े हों, दीवार के सहारे टेक न लगायें, धातु युक्त नल एवं फ्रिज को ना छुएँ, धातु से बने छाते का प्रयोग न करें, घरों में चलने वाले भारी विद्युत उपकरणों को प्लग से अलग कर दें, खुल वाहनों मेे सवारी न करें, बचाव के लिए जमीन पर न लेटें तथा तैराकी या नौकायन न करें, आँधी तूफान के दौरान टिन की छत, होर्डिंग, क्षतिग्रस्त मकान, पेड़, बिजली के खंभे एवं मोबाइल टावर से दूर रहें, घर के बाहर या छत पर रखी हुई भारी वस्तुएं उड़ सकती हैं, इसलिये उन्हें बांधकर रख दें, यात्रा कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थान देखकर रुक जाएं, धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें एवं पेड़ की शरण में ना जायें ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel