Advertisement

मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण पर बूथों का निरीक्षण किया

मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण पर बूथों का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण बूथों का निरीक्षण किया, आज मंडलायुक्त रोल आब्जर्वर राजेश प्रकाश द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान मंडलायुक्त की उपस्थिति में नगर विधानसभा के माडल प्राथमिक विद्यालय लखनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय मुजेहरा खुर्द के अलावा जनपद भदोही के विधानसभा औराई के शकाशीराज इंटर कालेज औराई व कंपोजिट विद्यालय माधोसिंह घोसिया के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया, तो वही जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा माध्यमिक विद्यालय नरोईया छानबे के बूथ संख्या 343, 344 व 345 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहसडा कला के बूथ संख्या 340 व 341 का निरीक्षण किया,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें