मिर्ज़ापुर पहाड़ी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा माधोपुर बिंद बस्ती में कमला शंकर पुत्र मुनि लाल में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी, जिसमे मोटरसाइकिल, साइकिल, व घर मे रख्खा खाने पीने का सारा सामान जलकर खत्म हो गया, जिस समय घर मे आग लगा उस दौरान घर पर कोई भी सदस्य नही था, परिवार के सभी सदस्य गेहूँ के कटाई के लिए खेत मे गए हुए थे, आग लगने का सही कारण पता नही चल सका, आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर रखे हुए गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी होगी, जिसमे मोटर साइकिल, चार साइकिल, 5 क्विंटल गेहूँ, पुराना धान 13 क्विंटल, सरसो 2 क्विंटल चना 1 क्विंटल, अरहर 1 क्विंटल और नगद रुपये घर में रखा था, सब जल कर खाक हो गया,