मिर्ज़ापुर न्यायालय एएसजे-I संतोष कुमार गौतम ने आज हत्या के मामले में दो लोगो पर आरोप सिद्ध होने पर दोनों लोगो को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई, साथ ही 25-25 हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया, मामला थाना चिल्ह का है, आरोपियों द्वारा हत्या कर उसके शव को छुपाने के मामले में अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही करायी गयी, न्यायालय एएसजे-I की अदालत में आरोप सिद्ध होने पर 1.अंकित कुमार यादव पुत्र अशोक कुमार यादव व 2.राधेश्याम यादव पुत्र विजय शंकर यादव निवासी तलवाडिहा थाना कौइरौना जनपद भदोही को आजीवन सश्रम कारावास की सजा, साथ ही 25-25 हजार रुपये अर्थदण्ड भी लगाया, घटना दिनांकः 28.02.2022 थाना चिल्ह पर अरविन्द कुमार यादव ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अपने भांजे की हत्या कर उसके शव को छुपाने के सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया था, दोनों आरोपियों पर आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय एएसजे-I संतोष कुमार गौतम ने सुनाई सजा ,