मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज प्रयागराज में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विकास कार्य पर समीक्षा बैठक में शामिल होने विधायक जी प्रयागराज पहुंचे, आज प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मंडल प्रयागराज एवं मंडल विंध्याचल के सभी विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण के साथ विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गयी, बैठक में प्रयागराज के साथ साथ विन्ध्याचल मंडल में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव एवं कार्य योजना की समीक्षा की बैठक में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की मुख्यमंत्री को जानकारी दी, मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्थानों पर विकास समान रूप से पहुंच सके इसलिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर का डेवेलपमेंट किया जाए, मुख्यमंत्री ने पीडब्लूडी विभाग को जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क, सेतु, रोड सेफ्टी, ब्लैक स्पॉट एवं धर्मार्थ कार्य से संबंधित उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों पर विधानसभावार चर्चा करते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों को उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों में से ही प्राथमिकता वाले कार्यों की नंबरिंग कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा, मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कार्य अभी भी अधूरे हैं उन्हें गुणवत्तापूर्णढंग से शीघ्रता से पूर्ण करा लिया जाए, सभी जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की सतत निगरानी करें और स्थानीय जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को आकार दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं,