maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर कांवड़ियों से भरी पिकअप में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर नौ कांवड़िए घायल Posted : 29 July 2025

मिर्ज़ापुर कांवड़ियों से भरी पिकअप में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर नौ कांवड़िए घायल

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम भिस्कुरी अटारी हाइवे पर कांवड़ियों के भरी पिकअप में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, बताया गया कि पिक अप संख्याः UP52AT 7517 पर कांवड़िये सवार थे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक संख्याः TN56T 3099 ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में सवार नौ कांवड़िए घायल हो गए, पिकअप में कुल सोलह कावरिया सवार थे, पुलिस ने सड़क पर घायल पड़े कांवड़ियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, सूचना लगते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कांवड़ियों का हाल जाना, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel