मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के अटल चौराहे के पास बालू की गाड़ी अनलोड करते समय करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
Posted : 27 July 2025
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के अटल चौराहे के पास देवराहा बाबा आश्रम मार्ग पर किसी बिल्डिंग मटेरियल वाले के यहां बालू की गाड़ी अनलोड करते समय ट्रक बिजली के तार टच होने पर उस पर सवार मजदूर को करंट लगने से झुलस कर उसकी मौत हो गयी,