maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के नवागत जिलाधिकारी ने दर्शन पूजन के बाद कोषागार में किया कार्यभार ग्रहण Posted : 30 July 2025

मिर्ज़ापुर के नवागत जिलाधिकारी ने दर्शन पूजन के बाद कोषागार में किया कार्यभार ग्रहण

मिर्ज़ापुर के नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन के बाद कोषागार में पहुँचक अपने कार्यभार ग्रहण किया, इस अवसर पर निवर्तमान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी मौजूद रही, कार्यभार ग्रहण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज, मड़िहान सहित अन्य सभी मजिस्ट्रेट से नवागत जिलाधिकारी ने परिचय प्राप्त किया, उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी, उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर जनपद को विकासशील बनाने की दिशा में और गति प्रदान की जाएगी, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर उन्हें न्याय दिलाना भी प्राथमिकताओं में हैं, नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार 1999 बैच के पी0सी0एस0 एवं 2014 बैच आई0ए0एस0 अधिकारी है, इन्होंने इसके पूर्व विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मथुरा, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अलावा राज्य सम्पत्ति अधिकारी उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ के पद को सुशोभित करने के पश्चात मिर्ज़ापुर में प्रथम जिलाधिकारी के रूप में मां विन्ध्यवासिनी के धाम में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं, उन्होंने कहा कि जनपद के विकास व शासन की कार्यक्रमो में गति प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel