मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के खजूरी गांव में आज पति पत्नी के बीच आपस मे हुए विवाद में गुस्से से पति ने अपनी पत्नी के सर पर तवे से खिंचकर मारा जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र ग्राम खजुरी में एक घटना घटित हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद में पति द्वारा पत्नी पर तवे से प्रहार किया गया, जिससे पत्नी की मृत्यु हो गयी, इस सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है, मृतका के परिजनों को इसकी सूचित कर दिया गया है, प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,