
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे SIR फार्म में तेजी लाने को लेकर आज घण्टाघर मैदान से संकटमोचन तक जागरूकता रैली निकली गयी, रैली घंटाघर से वालसीगंज, खजांची चैराहा होते हुए संकटमोचन तरकापुर पर समाप्त हुआ, इस दौरान जिलाधिकारी रास्ते मे दुकानदारो, ठेला खुमचा दुकानदारो से स्वंय वार्ता कर गणना पत्रक भरने के बारे मे ली जानकारी,


