maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर SIR मतदाओ की सुविधा के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क तैनात अधिकारियों से फार्म भरने में ले सकते हैं सहयोग सहयोग Posted : 26 November 2025

मिर्ज़ापुर SIR मतदाओ की सुविधा के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क तैनात अधिकारियों से फार्म भरने में ले सकते हैं सहयोग सहयोग

मिर्ज़ापुर जनपद में चल रहे हैं विशेष मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण की दृष्टिगत वर्तमान मतदाता सूची से मिलान मतदाताओं की सहायता के लिए नगर विधानसभा 396 मिर्जापुर में मतदेय स्थल वार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाओ की सुविधा के लिए बनाया गया है, हेल्प डेस्क पर तैनात अधिकारियों से अपने फार्म को भरने के सम्बंध में जानकारी व सहयोग ले सकते हैं, हेल्प डेस्क पर मतदाता वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए अधिकारियों, कार्मिकों का सहयोग ले सकते हैं, अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान मतदाता सूची से पोर्टल पर मिलान कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विकास विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मतदाताओं को आवश्यक सुविधा जानकारी उपलब्ध करायेंगे , इसके अतिरिक्त जिला कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट, तहसील कंट्रोल रूम तथा नगर पालिका मिर्ज़ापुर में बनाए गए हैं, कंट्रोल रूम पर पहुंचकर मतदाता अपना नाम वर्तमान मतदाता सूची से मिलान कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि मतदाता अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन पोर्टल पर भर सकते है तथा गणना को सही-सही भरकर अपने हस्ताक्षर कर अपन बीएलओ को समय से उपलब्ध करा दे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel