
मिर्ज़ापुर जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा एसआईआर में लापरवाही करने वाले अधिकारी बी0एल0ओ0 पर कार्यवाही होगी, और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा, जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत के0बी0पी0जी0 कालेज के बूथ 243, 244, 245, 246, बंसत इण्टर कालेज के बूथ संख्या-247, 248, 249, स्वर्गीय काशीराम बालिका इण्टर कालेज के बूथ संख्या 235, 236, 238, 239 का जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने भ्रमण कर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओ के नाम फीडिंग करने, गणना पत्रक का विवरण, वितरित किए गए गणना पत्रको के एकत्रित करने के प्रगति के बारे में जानकारी ली, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य मे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य को संपादित करें लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित अधिकारी व बी0एल0ओ0 पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व बी0एल0ओ0 को सम्मानित भी किया जाएगा, उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान मे जनपद के प्रत्येक मतदाता को स्वंय से सम्बनिधत गणना पत्रक को सही से भरकर हस्ताक्षर कर यथाशीघ्र अपने मतदेय स्थल के बी0एल0ओ0 को उपलब्ध करा दे, यदि गणना पत्रक भरने मे किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो अपने मतदेय स्थल के बी0एल0ओ0 से जानकारी प्राप्त कर सकते है,


