मिर्जापुर थाना कछवा क्षेत्र के ग्राम खैरा चौराहे के पास कल हुए गोली कांड मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, कल थाना कछवां क्षेत्र ग्राम खैरा चौराहा के पास में समोसा खरीद रहे युवक मनीष पाण्डेय पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगो ने फायरिंग कर दिया था, युवक मनीष पाण्डेय के दोनों पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था, बताया गया कि पुरानी रंजीश को लेकर उस पर गोली चलाई गई थी, आरोपियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था, पुलिस ने गोली कांड के आरोपी विवेक सिंह और अमित सिंह को गिरफ्तार कर लिया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बताया कि गांजा विक्रेताओं से प्रतिदिन 100 रुपए की वसूली करता था, कछवां के छोटे बाजारों में अवैध वसूली करने के लिए कई युवा गिरोह सक्रिय हैं, उसी अवैध वसूली में वर्चस्व बनाने के लिए गोली कांड हुआ ,