Advertisement

मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस साइबर अपराधियो पर रोज कस रही शिकंजा तीन लोगों के लाखों रुपये खाते में वापस कराए गए

मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस साइबर अपराधियो पर रोज कस रही शिकंजा तीन लोगों के लाखों रुपये खाते में वापस कराए गए
मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस साइबर लगातार अपराधियो पर रोज शिकंजा कस रही, लोगो से ठगी के शिकार हुए तीन लोगों के लाखों रुपये उनके खाते में वापस कराए, पहला मामला थाना चिल्ह का है, साइबर ठगों ने रिश्तेदार बन कर विरेन्द्र से 24000 लिया बाद में पता चला कि फ्राड हो गया, पुलिस ने पीड़ित के खाते में 15 हजार वापस कराया, दूसरा मामला थाना कोतवाली शहर का है, कोशलेश कुमार त्रिपाठी रमईपट्टी के रहने वाले को साइबर सेल टीम द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर 80 हजार ठग लिया गया, पुलिस ने सारा पैसा वापस खाते में कराया, तीसरी घटना भी थाना कोत्वसलि शहर की है, पीड़ित अश्वनी कुमार सिंह निवासी आर्यकन्या रोड़ वासलीगंज को व्यापारी बनकर 50 हजार की ठगी की गयी, पुलिस ने इनके भी 50 हजार खाते में वापस कराया, लगातार मिर्ज़ापुर साइबर पुलिस साइबर ठगी करने वालो पर शिकंजा कस उनके नेटवर्क को तोड़ रही है,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें