maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासनी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाली कमान Posted : 31 January 2025

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासनी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देख पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाली कमान

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासनी देवी के धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भीड़ को कतारबद्ध कराते हुए स्वयं कमान संभाली, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे दर्शनार्थी विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन करने आ रहे है, दर्शनारियों को किसी भी तरह से कष्ट नहीं हो, इसके लिए जगह जगह ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे है, आज विन्ध्याचल पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने स्वयं कमान संभाल लिया, ताकि दर्शनार्थियो को दर्शन पूजन करने में कोई परेशानी न हो ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel