मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के जीडी बिनानी कॉलेज के पास बीच सड़क पर आज देर शाम बीच सड़क पर एक नई अर्टिगा कार अचानक धूं-धूं कर जलने लगी, बताया गया कि अर्टिगा कार में CNG थी, जिसका नम्बर UP-63 AW / 4728 है, आग लगते ही कार में सवार सभी लोग भागकर अपनी जान बचाई, सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू ,