फ़िल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के बाद किन्नर अखाड़े ने उन्हें इस पद से निष्कासित कर दिया, किन्नर अखाड़ा के संस्थापक ऋषि अजय दास ने कहा की ममता को महामंडलेश्वर बनाने में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, उन्होंने जारी प्रेसनोट में कहा कि मैं किन्नर अखाड़े का संस्थापक होने के नाते आज को यह विदित करते हुए जानकारी देता हूं कि किन्नर अखाड़े के 2015-16 उज्जैन कुंभ में मेरे द्वारा नियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को मैं आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा के पद से मुक्त करता हूं, शीघ्र इन्हें लिखित सूचना दे दी जाएगी, ममता कुलकर्णी जैसे देशद्रोह के मामले में लिप्त महिला जो की फिल्मी ग्लैमर से जुड़ी हुई है, उसे बिना किसी धार्मिक व अखाड़े की परंपरा को मानते हुए वैराग्य की दिशा के बजाय सीधे महामंडलेश्वर की उपाधि व पट्टा अभिषेक कर दिया, जिस कारण से मुझे आज बेमन से मजबूर होकर देश हित सनातन एवं समाज हित में इन्हें पद मुक्त करना पड़ रहा है, दास ने ये भी कहा कि ये कोई बिग बॉस का शो नहीं है, जिसको कुंभ के दौरान एक महीने चला दिया जाए, लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को मैंने किन्नर समाज के उत्थान और धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए आचार्य महामंडलेश्वर बनाया था, लेकिन वह भटक गईं, ऐसे में मुझे एक्शन लेना पड़ा,