यूपी के गाजियाबाद क्षेत्र के थाना टीला मोड़ भोपुरा पसौंडा के पास दिल्ली मोहननगर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे एक ट्रक में आज सुबह अचानक से आग लग गयी, सिलेंडरो से भरे ट्रक में आग लगने के बाद एक एक कर सिलेंडर ब्लास्ट होने लगा, जिसके ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा, गैस सिलिंडर में हुए धमाकों के बाद मौके से सौकड़ो मीटर दूर तक सिलेंडर के टुकड़े गिरते देखे गए, आग की चपेट व ब्लास्ट में आसपास के कई घर और आस पास खड़े वाहन भी आ गए, बताया गया कि ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन की 8 गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जलते हुए सिलिंडर आसपास की दुकानों व मकानों और वाहनों के साथ साथ सड़को पर जाकर गिरते देखे गए ,