मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के श्रृंगार पूजन होने के समय को श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा एक बैठक कर परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया, दरसल महाकुंभ मेले की वजह से विन्ध्य धाम माता के दरबार में बढ़ते श्रद्धालुओं को लेकर आज श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा एक बैठक कर सालो से माँ विंध्यवासिनी देवी का हो रहे श्रृंगार पूजन के समय में परिवर्तन करने का निर्णय किया गया, शाम 7:15 से 8:15 बजे होने वाला श्रृंगार अब 6:30 से 7:30 बजे होगी, 9:30 बजे से 10:30 होने वाला श्रृंगार आरती अब रात 11 से 12 बजे रात होगी, इस सम्बंध में जल्द ही विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष व पदाधिकारी जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से वार्ता कर लागू करेंगे,