
मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में दीपदान महोत्सव भव्य आयोजन हुआ, ऐसा लग रहा था जैसे आसमान से सारे तारे जमीन पर उतर कर आग गए हो, मंदिर प्रांगण के कोने-कोने में जलते दीपक सितारों की तरह झिलमिला रहे थे, पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, जिससे माँ विन्ध्यवासिनी देवी का धाम स्वर्ग समान प्रतीत हो रहा था, मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा भजन सुनकर श्रद्धालुओं झूमते रहे, कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक एवं संयोजक प्रधान पुजारी शेखर शरण उपाध्याय रहे, भक्ति संगीत से पूरा विन्ध्य क्षेत्र देवीमय हो गया ,


