
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के बेचूबीर धाम में बीते 350 वर्षों से लग रहे भूतों के मेला में मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई प्रदेशों के आये लाखो भक्तों ने दर्शन किया, पूरे मेला क्षेत्र को दो सेक्टर में बाटा गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए चार थाना प्रभारी, 50 सब इंस्पेक्टर, 165 कास्टेबल, 50 उपनिरीक्षक, 55 महिला पुलिस, 15 यातायात पुलिस, सहित एक प्लाटून पीएसी लगाई गई है, इसके साथ ही जगह जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैं, दो नवम्बर की भोर में मानरी बजने के बाद मेलासमापन किया जाएगा, मान्यता है कि बेचूबीर धाम में दर्शन पूजन करने के बाद लोगो को भूत, प्रेत व डायन सहित संतान की प्राप्ति होती है, बेचूबीर धाम में एक बड़ा भूतों का मेला लगता है, बाबा की चौरी का दर्शन करने के बाद भूत, प्रेत नाचने लगते हैं,


