मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विंध्यवासिनी धाम में नवरात्र के अष्टमी आज के दिन लाखो श्रद्धालु माँ के दर्शन पूजन करने पहुंचे, माँ की एक झलक पाने के लिए भक्तो की लम्बी लम्बी कतार लगी रही, माँ के जयकारे से पूरा विन्ध्यक्षेत्र आज महाअष्टमी पर गुंजमान रहा, किसी ने गर्भगृह तो कोई झांकी से माँ की एक झलक देख दर्शन कर आने परिवार के सुख, समृद्धि की कामना किया ,