मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम मुंशीपुर के शंकर जी के मंदिर पर सोए युवक महेंद्र कुमार दुबे को बीते दिनों 11 जनवरी को विपक्षी द्वारा मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था, इलाज के दौरान बीती रात युवक महेंद्र कुमार दुबे पुत्र सन्त कुमार दुबे की मौत हो गयी, पुलिस द्वारा बताया गया कि विपक्षी ऋषिकेश पुत्र चुन्नीलाल, आकाश पुत्र दीना एवं तीन अज्ञात लोग द्वारा मारपीट कर घायल किया गया था, इसके संबंध में थाना लालगंज में मामला पंजीकृत किया गया था, घायल महेंद्र कुमार दुबे का बीएचयू ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, पुलिस ने उक्त मुकदमा में सुसंगत धाराओं की वृद्धि करते हुए, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्यवाही पूरा कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है,