मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास आज घरेलू विवाद की वजह से पति और पत्नी दोनों गुस्से में राजगढ़ क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास रेलवे लाइन के पास पहुंचकर चुनार से चोपन जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गए, दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी, तो वही पति बुरी तरह से घायल हो गया, मिली जानकारी के अनुसार शानू पाल पुत्र रामबृक्ष पाल व संगीता पाल पत्नी शानू पाल दोनों कजाक पूरा थाना आदमपुर जनपद वाराणसी के रहने वाले थे, काफी दिनों से राजगढ़ क्षेत्र के इंद्रानगर नई बस्ती में रह रहे थे, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, दोनों रेलवे लाइन पोल संख्या 204/20 व 204/32 के बीच में चुनार से चोपन जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गए, दुर्घटना में संगीता पाल उम्र करीब 22 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा शानू पाल उम्र करीब 25 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गया, जिसको सीएचसी राजगढ़ इलाज के लिए ले जाया गया, हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया ,