Advertisement

मिर्ज़ापुर में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पत्रकारों से बात कर कहा रोजगार के नाम पर बेरोजगार लाठी खा रहा है

मिर्ज़ापुर में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पत्रकारों से बात कर कहा रोजगार के नाम पर बेरोजगार लाठी खा रहा है
मिर्ज़ापुर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा मिर्जापुर के नारघाट शहीद उद्यान से प्रारंभ किया, सामाजिक न्याय और रोजगार के मामले में शुरू हुई पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगार है, रोजगार के नाम पर बेरोजगार लाठी खा रहा है, बुनकर बेरोजगार, रेहड़ी पटरी वाला बेरोजगार, शिक्षा मित्र, आशा बहुएं, रोजगार सेवक, नियमित होने की लड़ाई लड़ रहे है, लाखों करोड़ रुपए के इंवेस्टर समिट में इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में दिखाए जाते है, लेकिन रोजगार नहीं है, सिटी क्लब मैदान में विशाल जनसभा संबोधित करने के बाद अपने पद यात्रा को सिविल लाइन से भटौली पुल, पाहो खैरा बाजार व अन्य जगहों से होते हुए वाराणसी के सारनाथ में 22 जनवरी को पद यात्रा समाप्त होगी,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें