Advertisement

प्रयागराज माघ मेले मे सतुआ बाबा के बाद गोल्डन गूगल बाबा इन दिनों चल रहे चर्चा मे

प्रयागराज माघ मेले मे सतुआ बाबा के बाद गोल्डन गूगल बाबा इन दिनों चल रहे चर्चा मे
प्रयागराज में चल रहे आस्था के महापर्व माघ मेला में बड़ी संख्या में साधु संतो, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के बीच इस बार एक से एक बाबा चर्चा में छाए हुए है, उनके भव्य स्वरूप को देखकर हर कोई चौंक जा रहा है, कोई बाबा सिर से पांव तक सोने-चांदी से लदे हुए, तो कोई बाबा एक से एक करोड़ो की लक्जरी गाड़ी से चल रहे, इस माघ मेले में इन दिनों सबसे बड़ा आकर्षण का केंद गूगल गोल्डन बाबा बने हुये है, गूगल गोल्डन बाबा का अनोखा अंदाज़ हर किसी की निगाहें अपनी ओर खींच ले रहा है, बाबा के शरीर पर सिर से लेकर पांव तक करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण हैं, हाथों में भारी कंगन और चेन, उंगलियों में देवी-देवताओं की आकृतियों वाली सोने की अंगूठियां, गले में सोने-चांदी का शंख और रुद्राक्ष की मालाओं में जड़ा सोना बाबा का हर आभूषण खास है, गूगल गोल्डन बाबा का असली नाम मनोज आनंद महाराज है और वे उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं, बाबा न सिर्फ आभूषणों में बल्कि अपने दैनिक जीवन में भी चांदी का प्रयोग करते हैं, वे चांदी के बर्तन में भोजन करते हैं और चांदी के गिलास में ही पानी भी पीते हैं, बाबा के सिर पर चांदी का मुकुट है, जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी हुई है, अभी तक तो माघ मेले मे सतुआ बाबा अपनी महंगी करोड़ो की कार क़ो लेकर चर्चा मे थे, लेकिन अब गोल्ड़न बाबा अपने आभूषण क़ो लेकर सुर्खिया बटोर रहें हैं ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें