मिर्ज़ापुर आज शुक्रवार को पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सर्व प्रथम विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मिर्ज़ापुर में रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो, पदयात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ शहीद उद्यान पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, तीसरे चरण का पदयात्रा प्रदेश के अलग अलग जनपदों से होते हुए 22 जनवरी को वाराणसी के सारनाथ में समाप्त होगी, इस दौरान सांसद संजय सिंह ने सिटी क्लब में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई तो मोदी का छुट्टा सांड है, जहां मन करता है वहीं घुस जा रहे हैं, बंगाल टीएमसी के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया,
Share: