मिर्ज़ापुर पूर्वांचल में मशहूर रामलीला कमेटी बरिया घाट के पदाधिकारियों सदस्यों के चयन को लेकर बरिया घाट के पंचमुखी महादेव मन्दिर के सत्संग हाल में एक बैठक किया गया , बैठक में अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल एवं महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने इस वर्ष के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की सूची को घोषित किया , जिसमें उपाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अजय शुक्ला, संजय यादव, डॉ० सी०एल० बिन्द, प्रणेश प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, पंकज सिंह चन्देल, अजय उपाध्याय, संतोष सिंह, प्रसून पुजारी, श्रीमती श्वेता गुप्ता, गौरव बरनवाल, अनन्त राज भण्डारी, महावीर सेठिया, श्रीगोपाल सोनी, राजेश कुमार, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती प्रत्याशी टण्डन, सुशील झुनझुनवाला, शशांक टण्डन, शिव नरायन तिवारी, श्रीमती गायत्री देवी यादव, विनय कुमार पाण्डेय, मंत्री - अखिलेश अग्रहरी, प्रतीक अग्रवाल, प्रसुन पाण्डेय, अविनाश सिंह यादव, राजुल अग्रवाल, दीपा उमर, मयंक जैन, राजेश सिंह, अमित सिंह चन्देल, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती कामिनी पाण्डेय, भावना बरनवाल, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, विरेन्द्र मौर्या, हरिशंकर मोटवानी, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, विशाल गोयल, पवन मालवीय, डॉ० जे०के० जायसवाल, आलोक कुमार पाठक, राधेश्याम गुप्ता, विनय केशरी सत्यनरायन केशरवानी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, आय-व्यय - निरीक्षक अनुप सर्राफ, मेला प्रभारी राजेश सोनकर (सभासद), मयंक गुप्ता, संतोष कुमार उमर (पत्रकार), प्रदीप गुप्ता, रतन गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्री अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत बरनवाल , विवेक अग्रवाल, किशन कुमार गुप्ता, भरत लाल उमर, सूचना प्रसारण मंत्री शिवम् कसेरा, अमित गोयल, मन्दिर व्यवस्थापक लवकुश उमर सह मन्दिर व्यवस्थापक , विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, सह मीडिया प्रभारी धीरज केशरवानी को संगठन मंत्री बनाया गया , रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि इस वर्ष रामलीला कमेटी बरियाघाट के द्वारा आयोजित पूर्वाचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला को सफलता के लिए कर्मठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है , कमेटी के सदस्यों के दम पर ही मेला को नये रूप एवं आकर्षण के साथ पेश किया जायेगा , महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहा कि सक्रिय पदाधिकारी ही कमेटी के कार्यों को आगे बढ़ाने में सफल रहते है , अगले बैठक में सभी को सम्मान के साथ जिम्मेदारी सौपी जायेगी ,