
मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के वासलीगंज स्थित अंग्रेजी दवा की दुकान गुप्ता मेडिकल स्टोर में आज भोर में करीब तीन बजे के आस पास आग लग गयी, आग इतना विकराल था कि पूरी दुकान जलकर राख हो गयी, जिसमे लाखों रुपये की दवाइयां, फर्नीचर, कागजात व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई, आने जाने वाले स्थानीय लोगो ने आज भोर में करीब तीन बजे के आस पास दवा की दुकान से धुआं निकलते देखा, जिसकी सूचना दुकान मालिक को स्थानीय लोगो द्वारा फोन पर देना चाहा, लेकिन दुकान मालिक के मोबाइल पर घंटी तो जा रही थी, लेकिन साइलेंट मोड पर होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका, कुछ लोगो द्वारा दुकान मालिक के निवास पर जाकर घटना की जानकारी दी, जब तक दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचे, तब तक सब जलकर राख हो चुका था, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है, आग शॉर्ट से लगा होगा ,


