Advertisement

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से फरार वारण्टी गिरफ्तार चार थानों पर 18 व्यक्तयो का शान्ति भंग में चालान

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से फरार वारण्टी गिरफ्तार चार थानों पर 18 व्यक्तयो का शान्ति भंग में चालान
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से एक फरार वारण्टी गिरफ्तार किया गया, तो वही चार थानो पर पुलिस ने 18 व्यक्तियों का शांति भंग में चालान किया, थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र से फरार वारण्टी जगदीश गुप्ता पुत्र स्व0शंकर लाल गुप्ता निवासी सबरी रोड थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, तो दूसरी तरफ जनपद के चार थानों पर 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 बीएनएसएस शांति भंग में चालान किया गया, जिसमे थाना विन्ध्याचल में 02, थाना लालगंज में 03, थाना चुनार में 04, थाना अदलहाट में 09 कुल 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel