Advertisement

मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में तेज रफ्तार कार कंबल वितरण में में मौजूद भीड़ को कुचला एक की मौत आधा दर्जन घायल

मिर्ज़ापुर अदलहाट क्षेत्र में तेज रफ्तार कार कंबल वितरण में में मौजूद भीड़ को कुचला एक की मौत आधा दर्जन घायल
मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र के भूइलीखास के पास अदलहाट शेरवा मार्ग पर आज कम्बल वितरण कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार कंबल वितरण में मौजूद लोगो की भीड़ को कुचलते हुए भागने लगा, इस दौरान कार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दिया, स्कूटी सवार युवक कार के बम्फर में फंस गया, भीड़ से बचने के लिए कार चालक फंसे युवक को लेकर घसीटते हुए भागने लगा, ग्रामीणों ने कार का लगातार पीछा करते हुए, 08 किलोमीटर दूर नंदपुर गांव के पास पकड़ लिया, दुर्घटना में कार में फंसे युवक की सड़को पर रगड़ खाने से दर्दनाक मौत हो गयी, सड़क पर जगह जगह युवक के मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे, कार का ड्राइवर मौका से फरार हो गया, वही भीड़ में आधा दर्जन से अधिक लोग कार की टक्कर से घायल हो गए, घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel