
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो व एक टैम्पो से 20 लाख रुपये मूल्य के अवैध गांजा बरामद किया, गांजा तस्करी के आरोप पुलिस ने 04 गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर बोलेरो व एक टैम्पो को सीज कर दिया, पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम जिगनाबारी कोट चौराहा के पास से एक बोलेरो तथा एक टैम्पो सवार 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर 1.राहुल सिंह पुत्र जयमंगल सिंह निवासी ग्राम माड़ौ थाना बैकुण्ठपुर जनपद रीवा, मध्य प्रदेश 2. धीरज सिंह पुत्र अतिबल सिंह निवासी ग्राम आसमानपट्टी गौरा थाना जिगना जनपद मिर्ज़ापुर 3. प्रतीक सिंह पुत्र चन्द्रशेखऱ सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मिर्ज़ापुर 4. भोला तिवारी पुत्र कुंजबिहारी तिवारी निवासी भिलगौर थाना जिगना को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, ये लोग छत्तीसगढ़ से गांजा खरीद कर ले आते है और जिगना निवासी एक व्यक्ति को बेच देते थे, बोलेरो व टेम्पो में बोरियों में भरकर रखा 50.780 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये पुलिस द्वारा बताया गया, पुलिस ने धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेज, बोलेरो- CG13C0364 व टेम्पो- UP63BT3364 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया ,


