
मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने जा रहे दो युवकों पर दबंगो ने उनकी गाड़ी को रोककर जमकर लात, घुसे व लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, बताया गया कि कर सवार दोनों युवक की पिटाई दबंगो द्वारा आपसी झगड़े को लेकर की गई, पिटाई करने वाला दबंग युवक थाना पड़री क्षेत्र के भरपुरा रहने वाले है, घटना भी पड़री क्षेत्र के हाइवे की है, बताया गया कि दबंगो ने हाइवे पर युवक की कार को रोककर कार सवार युवको को गाली गलौच देते हुए लात, घुसो व लाठी डंडे से दोनों युवकों की पिटाई करने लगे, दोनों के बीच किसी आपसी पुरानी रंजिश का मामला समझ मे आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ,


