मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आज नए साल पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की, विन्ध्य धाम में हर तरफ माँ के जयकारे से विंध्यक्षेत्र गूँजमान रहा, इस बीच भक्तों की लम्बी लम्बी कतारे लगी रही, हर कोई माँ विन्ध्यवासिनी देवी की रक झलक पाने के लिए घंटो लाइन में लगा रहा,
Share: