मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज भिस्कुरी स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट गोदाम का विभिन्न दलों के राजनीतिक संगठनों के साथ मासिक निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रेाल रूम में लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने तैनात सुरक्षा कमिर्याे को निर्देशित करते हुये कहा कि ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट को सुरक्षित वातावरण में रखा जाये, निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी से धमेन्द्र अग्रहरि, बहुजन समाज पार्टी से सद्दाम राइन, समाजवादी पार्टी से अनीस खान, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से छोटे खान, आम आदमी पार्टी से मनबोध दूबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,
Share: