मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर और थाना चुनार क्षेत्र की पुलिस ने अलग अलग कार्यवाही करते हुए दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र से 17 जनवरी को शहबाज पुत्र अतहर अहमद निवासी दरगांह शरीफ थाना चुनार की मोटर साइकिल चोरी हो गयी थी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था, आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त विकास कुमार वनवासी पुत्र श्याम जी वनवासी निवासी फुलवरीया चचेरी मोड़ थाना चुनार को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गयी मोटर साइकिल (KTM) वाहन UP 65 CS 8952 बरामद किया, तो वही थाना सन्तनगर पुलिस क्षेत्र से 30 नवम्बर 2024 को बृजेश कुमार पुत्र अमरजीत ने अपनी मोटर साइकिल चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, पुलिस ने उक्त मुकदमे में अभियुक्त मोजिब पुत्र सरोज निवासी जुड़ीया थाना घोरावल जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी मोटर साइकिल UP 63 AN 3517 बरामद किया, पुलिस ने कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा ,