मिर्ज़ापुर जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के अलग अलग थानों पर 26 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली शहर में 03, थाना कोतवाली देहात में 01, थाना कछवां में 01, थाना लालगंज में 01, थाना चुनार में 02, थाना जमालपुर में 03, थाना अहरौरा में 14, थाना राजगढ़ में 01 कुल 26 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस धारा 170/126/135 में चालान किया गया,