मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र से आज पुलिस ने चार पहिया मारुति वाहन से 1185 ONEREX सीरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत बालू घाट पक्का पुल ऐबकपुर तिराहा के पास मारूति सुजुकी वाहन संख्या DL 09 CL 5604 को चेकिंग के दौरान उसमे से 1185 शीशी अवैध ONEREX सीरप बरामद हुआ, अभियुक्त पुनीत सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी बरेठी थाना कोतवाली देहात नादन जनपद मैहर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया,