मिर्ज़ापुर के थाना पड़री क्षेत्र के उसरहवा गांव के राजपूत ढाबा के पास वाराणसी रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे पर एक डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई, उस समय टैंकर में डीजल भरा हुआ था, गनीमत रहा कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ, मिली जानकारी के अनुसार बीती शनिवार की देर रात पड़री क्षेत्र के उसरहवा गांव राजपूत ढाबा के पास एक डीजल टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गई, आग लगते ही टैंकर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए टैंकर को हाइवे से करीब सौ मीटर दूर खेत की तरफ ले-जाकर गाड़ी छोड़ कर ड्राइवर और खलासी ने फरार हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंचकर एक बड़े हादसे को टाल दिया, टैंकर का सिर्फ केबिन ही जला जब कि टैंकर में भरा तेल की तरफ आग पहुंचने से पहले पुलिस और स्थानीय लोगो ने मिट्टी और पानी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया था, दमकल की टीम पहुंचकर पूरी तरह से आग हो बुझाया, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ,