मिर्ज़ापुर कछवा केवटाबीर परमहंस आश्रम के पास गंगा नदी में मछली मारते समय 25 जून को प्राचीन अष्टधातु की शंकर और पार्वती की मूर्ति मिली थी , जो मछली मारने के लिए डाले गए जाल में आ गयी थी , पुलिस को जानकारी होते ही मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया , आज निषाद पार्टी और मछुआ समुदाय के लोगो ने जिला प्रशासन को पत्रक सौंपते हुए उस मूर्ति को उसी गांव में स्थापित करने की मांग किया , उनका कहना है कि जो मूर्ति मिली है , उसे गांव में स्थापित करने से हमारे गांव का भला हो सकता है ,