वाराणसी मिर्जामुराद के पास हाइवे पर कर का भीषण एक्सीडेंट तीन की मौत पांच घायल
वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास आज भीषण सड़क हादसा में वाराणसी काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन के लिए आ रहे एक ही परिवार की कार डिवाइडर से टकरा कर सामने सड़क पर खड़े ट्रक कंटेनर में जा घुसी इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई , तो वहीं परिवार के अन्य दो बच्चों समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग प्रयागराज जिले के रहने वाले थे , विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन कर वाराणसी काशी दर्शन करने जा रहे थे , परिवार के सभी सदस्य एक ही कार में सवार थे , वाराणसी मिर्जामुराद हाईवे के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक कंटेनर में जा घुसी , कार का अगला हिस्सा कंटेनर में घुस कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया , चारो तरफ चीख-पुकार मच गई , मौके पर जुटे ग्रामीणों और राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को बाहर निकाला गया , सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भिजवाया , जहा तीन की हालत को गम्भीर देझते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया , जहा डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया , दो बच्चों समेत पांच लोगों का इलाज जारी है ,