मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र में दिन दहाड़े महिला श्रद्धालु के गले का चैन छिनैती के मामले में दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने आजमगढ़ से आये दम्पत्ति का दिन दहाड़े महिला श्रद्धालु के गले का चैन छिनैती के मामले में आज पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर चैन व छिनैती में इस्तेमाल अपाचे बाइक को बरामद किया, बीते 03 सितंबर को थाना विंध्याचल क्षेत्र के शिवपुर कोईरान बस्ती मौर्य रेस्टोरेंट के पास दिन-दहाड़े महिला श्रद्धालु का नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े झपट्टा मारकर गले से चैन छिनैती कर फरार हो गए थे, इस संबंध में पीड़ित वेद प्रकाश पांडेय ने थाने में लिखित तहरीर दी थी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी, कल मंगलवार को चैन स्नैंचिंग गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तो वही आज पुनः स्नैंचिंग करने वाले दो लोगो को मुखबिर की सूचना के आधार पर विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम गोकुलधाम रोड़ से 1. अजय कुमार बिन्द पुत्र जोखन बिन्द निवासी बरईपुर थाना कोतवाली देहात व 2. अमर बहादुर पुत्र सुरेन्द्र सिंह चौहान निवासी गोपालपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 चैन पीली धातु का व घटना में इस्तेमाल अपाचे मोटर साइकिल वाहन संख्या UP 63 BE 4840 बरामद कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा ,